Cg Police SI Bharti 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर 975 पदों पर सीधी भर्ती
2 years ago
Cg Police Sub Inspector Recruitment 2023 Notification
Cg Police Sub Inspector Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ( Cg Police ) में Cg Police SI Sarkari Job की तलाश कर रहे बेरोजगार महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए Cg Police SI Bharti 2023 पाने का सुनहरा अवसर , दरअसल हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ( Cg Police Department ) द्वारा सूबेदार , उपनिरीक्षक , प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए Chhattisgarh Government Jobs नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। Cg Police SI Vacancy के लिए योग्य अभ्यर्थी जो विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी Cg Police SI Job Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। Cg Police Sub Inspector Recruitment से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी अवलोकन कर लेवे इसके अलावा Cg Police Constable Bharti 2023 नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
पद विवरण :- सीजी पुलिस एसआई भर्ती 2023 के लिए योग्य इच्छुक अभ्यार्थी जो Cg Police Sub Inspector Recruitment विभाग को आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं नीचे तालिका में पदवार पदों की संख्या विवरण अवलोकन कर सकते हैं। ( नोट – सीजी पुलिस SI भर्ती 2018 में जिन अभ्यार्थी सीजी पुलिस एसआई ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई किए थे उनको पुनः आवेदन करने की आवश्यकता है और कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।)
पद का नाम
पदों की संख्या
01. सूबेदार
58 पद
02. उपनिरीक्षक
577 पद
03. उपनिरीक्षक (विशेष शाखा)
69 पद
04. प्लाटून कमांडर
247 पद
05. उपनिरीक्षक (अंकुल चिन्ह)
06 पद
06. उप निरीक्षक (प्रश्नआधीन दस्तावेज)
03 पद
07. उप निरीक्षक (कंप्यूटर)
06 पद
08. उपनिरीक्षक (दूरसंचार)
09 पद
कुल पद
975 पद
Cg Police Sub Inspector Recruitment Salary Details
छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई सैलरी :- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा सब इंस्पेक्टर ( SI ) को 35400 रुपया साथ ही अन्य भत्ता प्रदान किए जाते हैं।
Cg Police Sub Inspector Vacancy Education Details
शैक्षणिक योग्यता विवरण
01. सूबेदार / उप निरीक्षक / उप निरीक्षक विशेष शाखा / प्लाटून कमांडर पद हेतु :- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक तथा समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।
02. उप निरीक्षक अंकुल चिन्ह एवं उप निरीक्षक प्रश्न आधीन दस्तावेज पद हेतु :- शासन द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित भौतिकी शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ ही स्नातक या उसके समतुल्य उपाधि होना अनिवार्य है।
03. उप निरीक्षक कंप्यूटर पद हेतु :- शासकीय किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए बीएससी कंप्यूटर का समतुल्य उपाधि होना अनिवार्य है।
04. उप निरीक्षक रेडियो पद हेतु :- शासन द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्था से इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा डिग्री होना अनिवार्य है।
CG Police SI Recruitment Age Limit
आयु सीमा :- Cg Police Sub Inspector Recruitment आयु सीमा की संपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में अवलोकन कर सकते हैं इसके साथ ही आयु सीमा छूट संबंधित अधिक जानकारी के लिए CG Police Sarkari Naukri ऑफिशियल नोटिफिकेशन जांच कर सकते हैं।
आयु सीमा विवरण
उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 34 वर्ष होना चाहिए।
Cg Police SI Vacancy 2023 Important Dates
सीजी पुलिस एसआई भर्ती महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रारंभिक तिथि :-
–
आवेदन अंतिम तिथि :-
–
Cg Police Sub Inspector Recruitment Application Fees Details
आवेदन शुल्क विवरण
वर्ग का नाम
शुल्क
सामान्य :-
400 /- रुपया
अन्य पिछड़ा वर्ग :-
400 /- रुपया
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-
200 /- रुपया
Steps to Apply Online Cg Police Sub Inspector Job Application Form Process
ऑनलाइन आवेदन करने की तरीका
1. नीचे दिए हुए CG Police Official Notification को क्लिक करके विभागीय विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
2. उसके बाद Cg Police SI Bharti Online Form Link को क्लिक करें।
03. अब अपनी संपूर्ण जानकारी फिल अप करें।
04. जानकारी Fill Up करने के बाद सबमिट कर दें।
05. भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंट करके रख ले / Pdf Save कर ले।
चयन प्रक्रिया
Chhattisgarh Police Govt Job में शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा , लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Cg Police SI Job Official Notification जरूर चेक करें।
Cg Police Sub Inspector Recruitment 2023 आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें। अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें अन्यथा आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आप चाहे तो जनहित में आप अपने Friends के पास Social Media के माध्यम से Share कर सकते है।
Sir find me job
Sir Maine 2018 ka SI bhrti ka form dala hi aur uska registration no bhul gya hu plz Meri help kre sir
2021 ka online form kab se dale sir
SI pad ki age seema kya hai?
21 se 34
Online form kese bhare si ka
Sir me mp se hu kya me form apply kr sakta hu
Sir main army me 10 saal job ho gya kya main si ka form daal skta hu
Sir from kB dalu
सीजी पुलिस एसआई भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 01/10/2021 से 31/10/2021 तक
Mein durga armo hon mein 12 ki padhai ki hon
छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) बनने के लिए स्नातक डिग्री होना चाहिए।
St ka hight me chut hai ki nhi
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी होना अनिवार्य है।
Mein st ladaki hon
Mai cg Raipur se hu mujhe 10th pass job chahiye
Mai 12 pass hu SI ki job chahiye
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए स्नातक डिग्री होना जरूरी है.
other state ke form bhar sakte h kya
Jaruri dastavej me kya kya Dena padega